राजस्थान सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित, 26 मई नहीं अब 16 जून को होगा प्रीलिम्स

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: RPSC RAS Prelims 2024 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सिविल सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है। आयोग द्वारा मंगलवार, 21 मई को जारी प्रेस-नोट के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन अब 16 जून को किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले RPSC द्वारा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का आयोजन इस रविवार, 26 मई को किए जाने की घोषणा की गई थी, जिसे लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी होने का इंतजार उम्मीदवार कर रहे थे। हालांकि, परीक्षा से 5 दिन पहले आयोग ने स्थगित कर दिया।

दूसरी तरफ, RPSC द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तारीख में बदलाव किए जाने के कारण निर्धारित नई तिथि (16 जून) को ही प्रस्तावित अन्य परीक्षा – खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2023 (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) एवं संग्रहाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा, 2023 (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) की तिथि में भी बदलाव किया है। आयोग के नोटिस के मुताबिक अब इस परीक्षा का आयोजन 19 जून को किया जाएगा।

RPSC RAS Prelims 2024: प्रवेश पत्र इस दिन होंगे जारी

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। आयोग द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, पिछले वर्ष के पैटर्न को देखें तो परीक्षा तिथि 16 जून से 3 दिन पहले यानी 13 जून तक प्रवेश पत्र जारी कर दिया जाएगा। इस सम्बन्ध में आधिकारिक सूचना RPSC की आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित होगा। इसके बाद उम्मीदवार SSO पोर्टल पर अपनी लॉग-इन आइडी व पासवर्ड से लॉग-इन करके अपना प्रवेश पत्र (RPSC RAS Admit Card 2024) डाउनलोड कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें – टीम इंडिया अपने 17 साल के सूखे को कर पाएगी खत्म? जानिए 2007 से अब तक के विजेताओं की लिस्ट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours