ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: RPSC RAS Prelims 2024 की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सिविल सेवाएं (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 को स्थगित कर दिया है। आयोग द्वारा मंगलवार, 21 मई को जारी प्रेस-नोट के अनुसार इस परीक्षा का आयोजन अब 16 जून को किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले RPSC द्वारा सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स का आयोजन इस रविवार, 26 मई को किए जाने की घोषणा की गई थी, जिसे लिए प्रवेश पत्र (Admit Card) जारी होने का इंतजार उम्मीदवार कर रहे थे। हालांकि, परीक्षा से 5 दिन पहले आयोग ने स्थगित कर दिया।
दूसरी तरफ, RPSC द्वारा सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 की तारीख में बदलाव किए जाने के कारण निर्धारित नई तिथि (16 जून) को ही प्रस्तावित अन्य परीक्षा – खोज एवं उत्खनन अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा, 2023 (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) एवं संग्रहाध्यक्ष प्रतियोगी परीक्षा, 2023 (पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग) की तिथि में भी बदलाव किया है। आयोग के नोटिस के मुताबिक अब इस परीक्षा का आयोजन 19 जून को किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours