ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: साल 2007, जब भारतीय क्रिकेट में हुई थी धोनी युग की शुरुआत। एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर साल 2007 का टी20 विश्व कप अपने नाम किया था। उस वक्त भारत इस टूर्नामेंट में युवा टीम के साथ उतरा था। सचिन तेंदुलकर , राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली और अनिल कुंबले जैसे स्टार खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में नहीं खेलने का फैसला किया था।
ऐसे में भारत के चैंपियन बनने की उम्मीद किसी को भी नहीं थी, लेकिन अनहोनी को होनी कर दे वाले धोनी की युवा भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया और फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराकर पहला टी20 विश्व कप अपने नाम किया।
+ There are no comments
Add yours