ख़बर रफ़्तार, कमालगंज: अवैध रूप से पेड़ों से ताड़ी उतार कर बेचने वाले माफिया पर शिकंजा कसने गई आबकारी विभाग की टीम पर ताड़ी माफिया के गुर्गों ने पथराव कर दिया। हमले में एक कार क्षतिग्रस्त हो गई और सिपाही घायल हो गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
आबकारी टीम मौके से दो युवकों को पकड़कर थाने ले आई। गांव भूलनपुर चिरपुरा में पेड़ों से ताड़ी उतारकर बेचने की शिकायत मंगलवार को एसपी व थानाध्यक्ष से की गई थी। इस पर बुधवार दोपहर करीब 11:30 बजे आबकारी निरीक्षक सचिन त्रिपाठी, राजेश कुमार चौबे व कुमार गौरव सिंह तीन वाहनों से पुलिस बल के साथ छापा मारने भूलनपुर पहुंचे।
+ There are no comments
Add yours