ख़बर रफ़्तार, देहरादून: प्रदेश के 10 हजार फीट ऊंचाई से अधिक वाले हिमाच्छादित क्षेत्रों में बिजली सस्ती है, लेकिन इन क्षेत्रों की अधिसूचना आज तक नहीं हो पाई। जिलाधिकारियों के स्तर से चिन्हीकरण करने के बाद शासन स्तर से अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है।
चार किलोवाट से ऊपर वालों के लिए फिक्स चार्ज 30 रुपये और बिजली दरें 3.80 रुपये प्रति यूनिट है। पिछले दिनों इन क्षेत्रों की पहचान की रिपोर्ट जिलाधिकारियों ने शासन को भेज दी थी। राजस्व विभाग ने अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है। इस वजह से सस्ती बिजली होने के बावजूद इन क्षेत्रों में लोगों को ये लाभ नहीं मिल पाएगा।
अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, किसानों के लिए भी महंगी बिजली
सरकारी शिक्षण संस्थानों व चिकित्सालयों में 25 किलोवाट तक बिजली कनेक्शन वालों का फिक्स चार्ज 80 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 90 रुपये प्रति किलोवाट किया गया है। इनकी बिजली दर 5.40 रुपये से बढ़ाकर 5.70 रुपये प्रति यूनिट की गई है। 25 किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन में फिक्स चार्ज 90 से बढ़ाकर 100 रुपये प्रति किलोवाट किया गया है, जबकि बिजली दर 5.15 से बढ़ाकर 5.50 रुपये प्रति यूनिट की गई है। इसी प्रकार अन्य अघरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली महंगी हुई है।

+ There are no comments
Add yours