उत्तराखंड: दस हजार फीट ऊंचाई से अधिक वाले हिमाच्छादित क्षेत्रों में बिजली सस्ती, लेकिन अभी तक अधिसूचित नहीं

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून: प्रदेश के 10 हजार फीट ऊंचाई से अधिक वाले हिमाच्छादित क्षेत्रों में बिजली सस्ती है, लेकिन इन क्षेत्रों की अधिसूचना आज तक नहीं हो पाई। जिलाधिकारियों के स्तर से चिन्हीकरण करने के बाद शासन स्तर से अभी तक अधिसूचना जारी नहीं हुई है।

हिमाच्छादित क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन लेने वालों पर 18 रुपये प्रति कनेक्शन का फिक्स चार्ज और 1.75 रुपये प्रति यूनिट बिजली की दर है। एक किलोवाट तक के अघरेलू कनेक्शन में भी यही दरें हैं। एक से चार किलोवाट पर फिक्स चार्ज तो 18 रुपये है, लेकिन बिजली की दरें 2.60 रुपये प्रति यूनिट है।

चार किलोवाट से ऊपर वालों के लिए फिक्स चार्ज 30 रुपये और बिजली दरें 3.80 रुपये प्रति यूनिट है। पिछले दिनों इन क्षेत्रों की पहचान की रिपोर्ट जिलाधिकारियों ने शासन को भेज दी थी। राजस्व विभाग ने अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की है। इस वजह से सस्ती बिजली होने के बावजूद इन क्षेत्रों में लोगों को ये लाभ नहीं मिल पाएगा।

अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, किसानों के लिए भी महंगी बिजली

सरकारी शिक्षण संस्थानों व चिकित्सालयों में 25 किलोवाट तक बिजली कनेक्शन वालों का फिक्स चार्ज 80 रुपये प्रति किलोवाट से बढ़ाकर 90 रुपये प्रति किलोवाट किया गया है। इनकी बिजली दर 5.40 रुपये से बढ़ाकर 5.70 रुपये प्रति यूनिट की गई है। 25 किलोवाट से ऊपर के कनेक्शन में फिक्स चार्ज 90 से बढ़ाकर 100 रुपये प्रति किलोवाट किया गया है, जबकि बिजली दर 5.15 से बढ़ाकर 5.50 रुपये प्रति यूनिट की गई है। इसी प्रकार अन्य अघरेलू उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली महंगी हुई है।

गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी के लिए ये दाम

शहरी क्षेत्रों में फिक्स चार्ज 115 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये प्रति किलो वोल्ट एंपीयर और ग्रामीण क्षेत्रों में 105 से बढ़ाकर 120 रुपये किया गया है। सभी क्षेत्रों में बिजली की दर 6.90 रुपये से बढ़ाकर 7.45 रुपये प्रति किलोवाट एंपीयर की गई है।

ये भी पढ़ें…क्या इसरो ने 18 अप्रैल को आयोजित भर्ती परीक्षा के आंसर-की जारी कर दिए? पढ़ें अपडेट

किसानों के लिए भी महंगी हुई बिजली

निजी नलकूप वालों को बिजली के लिए अब 2.30 रुपये के बजाए 2.55 रुपये प्रति यूनिट देना होगा। वहीं, किसानों को अपने नलकूप चलाने के लिए अब 3.25 रुपये के बजाए 3.60 रुपये प्रति यूनिट खर्च देना होगा।

रेलवे, ईवी चार्जिंग स्टेशन की बिजली भी महंगी

रेलवे ट्रैक्शन के लिए फिक्स चार्ज 315 से बढ़ाकर 330 रुपये प्रति किलोवोल्ट एंपीयर प्रति माह तो बिजली की दरें 6.10 से बढ़ाकर 6.60 रुपये प्रति यूनिट किया गया है। इसी प्रकार, इलेक्टि्क व्हीकल चार्जिंग स्टेशन केि लए बिजली की दरें 6.25 रुपये से बढ़ाकर सात रुपये प्रति यूनिट कर दी गई हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours