अगर आपके बच्‍चे भी हैं Online Gaming के शौकीन तो यह खबर पढ़कर लीजिए सीख, वरना हाथ से जाएंगे लाखों

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नैनीताल: शहर के एक गेमिंग स्टोर में नाबालिग ने रोजाना दो से तीन हजार का आनलाइन गेम खेलकर पिता के पौने दो लाख रुपये लुटा दिए। खाते से भारी रकम कटी देख पिता के भी होश उड़ गए। पुलिस ने गेम स्टोर संचालक से पूछताछ के साथ नाबालिग की काउंसलिंग कर उसे स्वजन के सुपुर्द कर दिया है।

करीब पौने दो लाख रुपए कटे दिखे

सोमवार को तल्लीताल निवासी एक व्यापारी ने अपना बैंक खाता चेक किया तो उसमें से करीब पौने दो लाख रुपए कटे दिखे। इस संबंध में उसने घरवालों से जानकारी ली, मगर किसी ने कुछ नहीं बताया। बेटे पर सख्ती दिखाने पर सामने आया कि उसे आनलाइन गेमिंग की लत लग गई है।

बीते कुछ समय से वह रोजाना दो से तीन हजार रुपये खाते से निकालकर आनलाइन गेम खेलने मल्लीताल जाता था। यह बात पता चलने के बाद पिता कोतवाली पहुंच गए। जिस पर पुलिस ने गेमिंग स्टोर संचालक को भी कोतवाली बुला लिया।

बच्चे की काउंसलिंग के बाद स्वजन के सुपुर्द कर दिया

बिना स्वजन की अनुमति के रोजाना हजारों का आनलाइन गेम खिलवाने पर गेमिंग स्टोर संचालक को कड़ी फटकार लगाई। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि किशोर के स्वजन द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई न करने की बात की गई थी। जिस कारण बच्चे की काउंसलिंग के बाद उसे स्वजन के सुपुर्द कर दिया गया।

आनलाइन गेम स्टोर संचालक को स्वजन की अनुमति के बाद ही गेम खिलाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बच्चों पर कड़ी निगरानी रखें। बच्चे आनलाइन गेम की लत में न फंसे। इसको लेकर उन्हें जागरूक करते रहें।

ये भी पढ़ें…आज देश को मिले 99 नए IFS अफसर, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिए अवॉर्ड, बोली- इन अधिकारियों पर प्रकृति संरक्षण का दायित्व है

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours