दिल्ली: बाइक से आया युवक और एएसआइ पर बरसाईं गोलियां, फिर खुद को भी मार ली गोली

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: मीत नगर फ्लाईओवर के पास एक शख्स ने गोलियां बरसा दी। एक गोली मोटरसाइकिल सवार दिल्ली पुलिस के एएसआइ दिनेश शर्मा और दूसरी गोली स्कूटी सवार अमित काे जा लगी।

इसके बाद हमलावर मुकेश ने जबरन एक ऑटो को रोककर उसमें बैठकर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली लगने से एएसआइ की मौत हो गई, स्कूटी सवार का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। आशंका है कि मुकेश की एएसआइ से रंजिश थी।

जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जाय टिर्की का कहना है कि 11:42 बजे नंद नगरी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक शख्स ने मीत नगर फ्लाईओवर पर गोलियां चला दी है। दो वाहन चालकों को गोलियां लगी है, हमलावर ने खुद को भी गोली मारी है। पुलिस मौके पर पहुंची।

ऑटो रोककर जबरन बैठ गया शख्स

तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां हमलावर और एएसआइ को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि हमलावर ने दोनों वाहन चालकों को गोली मारने के बाद एक ऑटो को रोका और जबरन उसमें बैठ गया।

ऑटो चालक महमूद अपनी जान बचाने के लिए ऑटो से बाहर कूद गया, हमलावर ने खुद की कनपटी पर गोली मार ली। पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुई है।

ये भी पढ़ें…हर बार नई समस्या, हल्द्वानी में कांग्रेस के लिए रैली करना हुआ मुश्किल; राहुल से पहले योगी के लिए बुक हुआ मैदान और अब…

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours