ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: कांग्रेस की रणनीति थी कि आठ अप्रैल को अपने बड़े चेहरे राहुल गांधी की हल्द्वानी में रैली करवाई जाए। इसके लिए एमबी इंटर कालेज के खेल मैदान को चिन्हित किया गया था। मगर भाजपा ने इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए इस मैदान को बुक कर लिया।
वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आठ अप्रैल को इसी मैदान में राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी थी। मगर भाजपा ने सीएम योगी के लिए इसे बुक कर लिया। मगर योगी 13 अप्रैल को यहां आए। वहीं, मैदान न मिलने पर राहुल की रैली निरस्त हो गई। इसके बाद कांग्रेस ने प्रचार के अंतिम दिन यहां सचिन पायलट को बुलाने के लिए तैयारी शुरू कर दी।
सोमवार सुबह पार्टी पदाधिकारी मैदान भी पहुंच गए। मगर दोपहर में बताया गया कि मंगलवार से यह मैदान चुनावी गाड़ियों को खड़ा करने के लिए आरक्षित हो चुका है। एआरओ हल्द्वानी एपी वाजपेयी ने बताया कि भीमताल व नैनीताल विधानसभा के दुर्गम इलाकों की पोलिंग पार्टी 17 अप्रैल को रवाना हो जाएगा। इनके वाहन यहां खड़े होंगे।
+ There are no comments
Add yours