चंडीगढ़ में सट्टे की आड़ में चल रहा था जिस्म का कारोबार, होटल मैनेजर और कर्मचारी गिरफ्तार

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, चंडीगढ़: किशनगढ़ स्थित होटल पालम हाउस पर देर रात पुलिस ने छापेमारी कर एक देह व्यापार का खुलासा किया है। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने यहां से होटल के मैनेजर और उसके कर्मचारी को देह व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इस होटल में यह धंधा कहां से चल रहा था। कितने दिनों से यह अवैध धंधा यहां चल रहा था। पुलिस दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करेगी। इसके बाद दोनों आरोपियों का अदालत से रिमांड हासिल किया जाएगा।

सट्टे का भी चलता था कारोबार

चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी पी अभिनंदन ने बताया कि इस होटल में देह व्यापार के साथ-साथ सट्टे और जुए का काम भी चलता था। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को काबू किया था। लेकिन यह आरोप बेलेबल होने के कारण उन्हें थाने से ही जमानत मिल गई है। खुद डीएसपी पी अभिनंदन पुलिस टीम के साथ इस होटल में पहुंचे थे। पुलिस को देखकर यह लोग वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने इन्हें मौके से काबू कर लिया।

ये भी पढ़ें:- आज दोपहर 3 बजे से करें नीट पीजी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण, NBEMS ने जारी किया सूचना बुलेटिन

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours