
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: उर्वशी रौतेला किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। कभी राजनीति में शामिल होने को लेकर बयान देना हो या फिर लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर। कुछ समय पहले उर्वशी की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद उनके अफेयर की भी खूब चर्चा हुई। अब उर्वशी साउथ के सुपरस्टार के साथ वर्कआउट करती हुई नजर आईं।
उर्वशी रौतेला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इन दिनों वह साउथ फिल्मों में एक्टिव हैं। वह कई बार अपने फैशन शोज से सुर्खियां बटोरती हैं। हाल ही में, उर्वशी को साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के साथ स्पॉट किया गया। दोनों की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।
उर्वशी ने एनटीआर के साथ किया वर्कआउट
दरअसल, उर्वशी रौतेला ने जिम से जूनियर एनटीआर के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में सेल्फी के लिए पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। उर्वशी ने येलो कलर का जिम वियर पहना है, वहीं एनटीआर ब्लैक टीशर्ट में दिख रहे हैं। ये तस्वीर देख लग रहा है कि दोनों एक ही जिम में वर्कआउट कर रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उर्वशी रौतेला ने एनटीआर की जमकर तारीफ की है।
एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “जूनियर एनटीआर हमारे प्यारे सच्चे ग्लोबल सुपरस्टार हैं। वह अनुशासित, ईमानदार और सीधा मुंह पर बोलने वाले और विनम्र हैं। आपकी दयालुता और प्रेरणा के लिए बहुत सारा धन्यवाद। आपकी शेरदिल पर्सनैलिटी सचमुच सराहनीय है। आने वाले समय में आपके साथ काम करने के लिए का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।”
हैरत में लोग
उर्वशी रौतेला ने जूनियर एनटीआर के साथ जो तस्वीर शेयर की है, उसे देख लोग कह रहे हैं कि वह एनटीआर नहीं बल्कि उनका हमशक्ल है। एक ने कहा, “क्या है एनटीआर हैं?” एक और ने कहा, “जूनियर एनटीआर या जूनियर जूनियर एनटीआर।” एक यूजर ने लिखा, “ये एनटीआर का हमशक्ल है।” कुछ लोगों ने उर्वशी से फिल्टर हटाने के लिए कहा। वहीं, एक यूजर का कहना है कि एनटीआर वॉर की तैयारी कर रहे हैं।
एनटीआर और उर्वशी वर्क फ्रंट
उर्वशी रौतेला जल्द ही जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी (JNU: Jahangir National University) में नजर आएंगी। वहीं, जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर 2 (War 2) की तैयारी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-
-
चुनाव 2024: पुलिस चेकिंग के दौरान उत्तराखंड में अब तक जब्त हुए 22.54 करोड़, तीन करोड़ से ज्यादा की शराब पकड़ी
-
आईपीएल में सट्टा खिलाने वाले गिरोह के तीन और सदस्य गिरफ्तार, 14 लाख रुपये, पांच मोबाइल व स्कूटी बरामद
-
प्रेम विवाह के 15 दिन बाद ही परेशान होकर मायके चली गई महिला, पति के अंग्रेजी बोलने की वजह से टूटी शादी…
-
अतीक-अशरफ की कब्र के पास पुलिस तैनात, इलाके में सतर्कता; कैसा है माफिया के घर के आसपास का माहौल?
+ There are no comments
Add yours