ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: ‘मैं तेरा हीरो’, ‘जुड़वा 2’ और ‘कुली नंबर 1’ इन फिल्मों में पिता डेविड धवन के साथ काम करने के बाद अब एक बार फिर वरुण धवन चौथी फिल्म में उनके साथ काम करने को तैयार हैं। बड़े पर्दे फिर बाप-बेटे की जोड़ी धमाल मचाने वाली है। दरअसल, फिल्म मेकर डेविड धवन और उनके बेटे अभिनेता वरुण धवन ने एक नए प्रोजेक्ट का एलान कर दिया है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
बॉलीवुड के दिलों की धड़कन वरुण धवन और मशहूर निर्देशक डेविड धवन सिल्वर स्क्रीन पर अपने धमाकेदार सहयोग से एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी शेयर की है।
उन्होंने बताया कि डेविड धवन और वरुण धवन, टिप्स फिल्म्स के नए प्रोजेक्ट में साथ दिखाई देंगे। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि डेविड धवन, वरुण धवन और टिप्स ने नई फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। हालांकि, उन्होंने अभी इस प्रोजेक्ट के टाइटल का खुलासा नहीं किया है। इस फिल्म को टिप्स फिल्म्स के रमेश तौरानी प्रोड्यूस करने वाले हैं। इसके साथ ही मेकर्स ने बता दिया है कि यह फिल्म अगले साल 2 अक्टूबर, 2025 को गांधी जयंती पर रिलीज होगी।
वरुण धवन का वर्क फ्रंट
वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें, तो अभिनेता के पास फिलहाल कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। उनकी फिल्म ‘बेबी जॉन’ इसी साल 31 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश दिखाई देंगी। इसके अलावा उनकी एंट्री ‘नो एंट्री 2’ में भी हो गई है, जिसमें वह अर्जुन और दिलजीत के साथ नजर आएंगे।
+ There are no comments
Add yours