ख़बर रफ़्तार, गोरखपुर: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। पुलिस ने आचार संहिता लागू होने की जानकारी देकर सभी को कार्यालय से हटने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने। इंस्पेक्टर कैंट ने पुलिस बल बुलाकर सभी को हिरासत में ले लिया। आप कार्यकर्ताओं को कैंट थाने ले जाया जा रहा है।
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने अरविंद केजरीवाल को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के तहत गिरफ्तार किया है जिसमें जमानत मिलना बमुश्किल होता है। यह कानून 2002 में बनाया गया था और 1 जुलाई 2005 को लागू किया गया था। आम आदमी पार्टी सरकार के तीन मंत्री पहले ही इस कानून के तहत सजा काट रहे है। इसमें पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया सत्येंद्र जैन और संजय सिंह का नाम शामिल है।
इसे भी पढ़ें-उत्तराखंड: ऊर्जा प्रदेश की राह में तेजी से आगे बढ़ रहा, अब 24 घंटे बिजली की आपूर्ति का लक्ष्य
+ There are no comments
Add yours