ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने मंगलवार को ईडन गार्डन्स पर इंट्रा स्क्वाड मैच खेला, जिसमें रिंकू सिंह और मिचेल स्टार्क के बीच गजब की जंग देखने को मिली। स्टार्क ने अपनी गति वाली लेंथ बॉल से रिंकू सिंह को परेशान किया। रिंकू सिंह तो भाग्यशाली रहे कि उनका कैच थर्ड-मैन में छूट गया।
इस बीच रिंकू सिंह ने 16 गेंदों में 37 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उप-कप्तान नितीश राणा ने भी 30 गेंदों में अर्धशतक जमाया। वरुण चक्रवर्ती ने 40 रन देकर दो विकेट झटके।
स्टार्क होंगे एक्स फैक्टर: गंभीर
मिचेल स्टार्क आईपीएल में इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर लौट रहे हैं। केकेआर ने स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। ऐसा माना जा रहा है कि स्टार्क पर अपनी मोटी कमाई का अत्यधिक दबाव होगा। हालांकि, पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि केकेआर के एक्स फैक्टर मिचेल स्टार्क होंगे।
केकेआर अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा।
+ There are no comments
Add yours