कल से शुरू होंगी हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ बोर्ड दसवीं की परीक्षाएं, पढ़ें एग्जाम से जुड़े निर्देश

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली : देश भर में इस वक्त बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं। इसी क्रम में कल, यानी कि 2 मार्च, 2024 से हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। पहले दिन यानी कि 02 मार्च, 2024 को हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं कक्षा में गणित का पेपर होगा। HPBOSEकी परीक्षा सुबह 8:45 बजे शुरू होगी और 11: 45 बजे समाप्त होगी। वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड में पहले दिन हिंदी का पेपर होगा। इन दोनों बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे कुछ नियमों का ध्यान रखें। आइए इन नियमों पर डालते हैं एक नजर।

-एग्जाम के लिए सभी जरूरी स्टेशनरी, जैसे- एक नीला या काला बॉलपॉइंट पेन, एक पेंसिल और इरेज़र, स्कैच, हाईलाइटर लेकर जाएं।

– परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें। देरी से पहुंचने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम में एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

-एग्जाम सेंटर पर अपना एडमिट कार्ड, स्कूल आईडी कार्ड और एडमिट कार्ड में उल्लिखित कोई भी अन्य दस्तावेज साथ लेकर जाएं।

– स्टूडेंट्स अपने साथ एक पानी की बोतल (पारदर्शी) लेकर जाएं। इसके साथ ही स्टूडेंट्स एक घड़ी पहनकर जा सकते हैं, लेकिन वह कैलकुलेटर के बिना होनी चाहिए।

– परीक्षा हॉल में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या स्मार्टवॉच लेकर न लाएं।

-एग्जाम हॉल में कोई भी स्टडी मैटेरियल, जैसे पाठ्यपुस्तकें, नोट्स न लेकर जाएं।

-बिना परमिशन के परीक्षा कक्ष न छोड़ें।

-प्रश्नपत्र पर कुछ भी न लिखें। इसके अलावा, स्टूडेंट्स एग्जाम के दौरान न किसी से बात करें और न ही किसी भी परीक्षार्थी से कोई बातचीत न करें।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours