ख़बर रफ़्तार, देहरादून: लोकसभा चुनाव में प्रदेश की पांचों सीट पर प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में होगी। जिसमें टिकट के दावेदारों के नाम पर चर्चा की जाएगी। बैठक में प्रत्याशियों को लेकर काफी हद तक स्थिति साफ हो सकती है।
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड : हरिद्वार की प्रति व्यक्ति आय सबसे अधिक, ऊधमसिंह नगर दूसरे स्थान पर, यहां पढ़ें पूरी सूची
प्रदेश की हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, अल्मोड़ा और टिहरी संसदीय सीट से कांग्रेस में 40 से अधिक पार्टी नेताओं ने दावेदारी की है। स्क्रीनिंग कमेटी की एक बैठक पहले हो चुकी है। अब प्रत्याशियों को लेकर पार्टी ने सभी सीटों पर सर्वे भी पूरा कर लिया है। नई दिल्ली में होने वाली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शामिल होंगे। जिसमें एक-एक सीट पर मजबूत प्रत्याशी चुनाव में उतारने पर चर्चा होगी।
+ There are no comments
Add yours