सीएमए इंटरमीडिएट, फाइनल परीक्षा परिणाम कल होगा रिलीज, icmai.in पर कर पाएंगे चेक

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) की ओर से सीएमए दिसंबर परीक्षा परिणाम कल घोषित किए जाएंगे। आईसीएमएआई कल, 21 फरवरी, 2024 को सीएमए (CMA) इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के परिणाम 2023 आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर रिलीज करेगा। नतीजों के साथ-साथ दोनों पाठ्यक्रमों के लिए टॉपर्स सूची और पास प्रतिशत जारी किया जाएगा।

इस संबंध में CMA डॉ. आशीष Thatte ने सोशल मीडिया “एक्स” (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा किया है। इसे कैंडिडेट्स नीचे देख सकते हैं।

बता दें कि आईसीएमएआई सीएमए दिसंबर इंटरमीडिएट और फाइनल की परीक्षाएं 10 से 17 दिसंबर, 2023 के बीच आयोजित की गईं। परीक्षाएं ऑफ़लाइन आयोजित की गईं थी। वहीं, अब कल नतीजे जारी किए जाएंगे। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी।

यह भी पढ़ें:आर्टिकल 370 के रिलीज से पहले मेकर्स ने दिया बंपर ऑफर, महज इतने रुपए में बुक करें यामी गौतम की फिल्म की टिकट

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours