हिमालय दर्शन शुरू…अब ब्रेकफॉस्ट टूरिज्म की कवायद, जानें क्या है इसमें पर्यटकों के लिए खास

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, देहरादून:  प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अब विभाग ब्रेकफास्ट टूरिज्म पर जोर दे रहा है। इस कड़ी में हिमालयन दर्शन की शुरुआत मसूरी से हो चुकी है। जल्द ही अन्य पर्यटन स्थलों में कम अवधि के लिए रुककर ब्रेकफास्ट करने, घूमने की योजना शुरू होने जा रही है।

मसूरी के जार्ज एवरेस्ट से हेलिकॉप्टर से हिमालय दर्शन राइड शुरू की गई है। इसी तरह पर्यटकों के लिए ब्रेकफॉस्ट टूरिज्म को शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। जिसमें पर्यटकों को प्रदेश के ऐसे खूबसूरत स्थलों पर ले जाया जाएगा। जहां पर उन्हें नैसर्गिक सुंदरता को निहारने के साथ ब्रेकफास्ट की सुविधा भी होगी।

अपर निदेशक पर्यटन पूनम चंद ने बताया कि इसके लिए योजना बनाई जा रही है। अन्य विभागों से भी इसमें मदद ली जाएगी। योजना के तहत राज्य के खूबसूरत पर्यटन स्थलों तक हेलिकॉप्टर से कम अवधि के लिए घूमने और ब्रेकफास्ट या लंच के लिए जा सकेंगे। इसके पीछे मकसद ये है कि पर्यटकों को कम समय में ज्यादा से ज्यादा खूबसूरती देखने का मौका मिले।

राज्य में पर्यटकों के लिए उपलब्ध आवासीय सुविधा

श्रेणी- संख्या- बेड की संख्या

होटल, लॉज- 8,250- 2 लाख

धर्मशाला व आश्रम- 873- 1.56 लाख

ये भी पढ़ें…कोविड काल में आरटीपीसीआर जांच का एक माह में होगा भुगतान, सरकार ने दी मंजूरी

सरकारी गेस्ट हाउस- 363- 2,271

पर्यटन आवास, रेनबसेरा- 208- 7,709

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours