खबर रफ़्तार, काशी : काशी विश्वनाथ धाम में बगैर प्रोटोकॉल स्पर्श दर्शन कराने वाले दारोगा आशीष सिंह के वेतन से 1500 रुपये कटौती से जुड़े मामले में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने स्थिति साफ की है। उनका कहना है कि मंदिर के डिप्टी कलेक्टर का वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के नाम एक ड्राफ्ट पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा कोई पत्र कभी जारी नहीं हुआ। ट्रस्ट की तरफ से पुलिस सहित किसी भी विभाग को कोई शिकायती पत्र नहीं भेजा गया है। इसकी जांच कराई जा रही है। किसी ने शरारतपूर्ण तरीके से टाइप करके पत्र वायरल किया है।
इसे भी पढ़ें : बरेली कॉलेज में एक छात्रा ने दी परीक्षा, कक्ष निरीक्षक समेत 20 लोग रहे ड्यूटी पर
वर्षों पहले मंदिर में कम समय में बिना लाइन के दर्शन करने हेतु सुगम दर्शन व्यवस्था लागू हुई थी। इसमें 300 रुपये की सहयोग धनराशि से मंदिर के शास्त्री दर्शन कराते हैं। इसके अतिरिक्त प्रोटोकॉल व्यवस्था है। प्रोटोकॉल के अनुसार निशुल्क दर्शन कराया जाता है। इसके समय का निर्धारण करना कठिन होता है, इसलिए ये सामान्यतः पूरे दिन चलता है। वर्षों पूर्व चली आ रही व्यवस्था में न कोई नई व्यवस्था जोड़ी गई है और न घटाई गई है।
जॉइंट सेल की व्यवस्था गेट नंबर चार के भीतरी हिस्से में

+ There are no comments
Add yours