एनिमल: तृप्ति डिमरी ने बताया रणबीर कपूर संग कैसे शूट हुआ था चर्चित इंटीमेट सीन, कमरे में सिर्फ 4 लोग थे मौजूद

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  एनिमल में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के बीच फिल्माया गया इंटीमेट चर्चा में बना हुआ है। फिल्म में सबसे ज्यादा ध्यान इस एक सीन ने खींचा। हालांकि, इसके लिए एक्ट्रेस को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा।

तृप्ति डिमरी ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एनिमल के इस सीन को लेकर सामने आए चैलेंजेस के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि रणबीर कपूर और फिल्म की क्रू के साथ उन्होंने कैसे इस बेहद बोल्ड सीन को शूट किया गया।

आलोचना से परेशान हो गई थीं तृप्ति

तृप्ति डिमरी ने ये भी बताया कि जब एनिमल के इंटीमेट सीन की वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा, तो वो परेशान हो गई थीं, क्योंकि उनके लिए ये आम बात नहीं। अब तक पिछली किसी भी फिल्म के लिए तृप्ति को क्रिटिसाइज नहीं किया गया है। ऐसे में उनके लिए इस ट्रोलिंग को हैंडल करना आसान नहीं था, लेकिन अंत में उन्होंने खुद को संभाल लिया।

यह भी पढ़ें-61 साल की उम्र में दादी ने स्कूल में लिया एडमिशन, अब पोते-पोतियों के साथ एक ही कक्षा में करती हैं पढ़ाई

रणबीर और संदीप ने दिया पूरा कम्फर्ट

तृप्ति डिमरी ने कहा कि एक्टर बनना उनका फैसला था। किसी ने उन्हें इसके लिए मजबूर नहीं किया था। ऐसे में उन्होंने जो कुछ भी किया उन्हें गलत नहीं लगता, क्योंकि वो बस एक किरदार को जी रही थी। ईटाइम्स के साथ बातचीत में तृप्ति डिमरी ने कहा, “जब तक मैं कम्फर्टेबल हूं, जब तक सेट पर मेरे आसपास के लोग मुझे सहज रखते हैं, जब तक मुझे पता है कि मैं जो कर रही हूं वह सही है, मैं कुछ भी गलत नहीं कर रहा हूं, मैं ये करती रहूंगी, क्योंकि एक एक्टर और एक इंसान के तौर पर मैं अपने लिए यही चाहती हूं। ये वो चीज है, जिसे मैं एक्सपीरियंस करना चाहती हूं।”

कैसे शूट हुआ था सीन ?

तृप्ति डिमरी ने आगे बताया कि एनिमल का इंटीमेट सीन शूट कैसे किया गया। एक्ट्रेस ने कहा कि शूटिंग के वक्त कमरे में सिर्फ चार लोग थे और हर 5 मिनट में उन्हें कम्फर्टेबल करने की कोशिश की जा रही थी। तृप्ति ने कहा, “सेट पर सिर्फ चार लोग थे – मैं, रणबीर, संदीप और डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी)। हर पांच मिनट में वे मुझसे पूछ रहे थे, ‘क्या तुम ठीक हो? क्या तुम्हें कुछ चाहिए? क्या आप कम्फर्टेबल हैं?’ जब आपके आसपास के लोग आपको इतना सपोर्ट कर रहे होते हैं तो आपको बिल्कुल भी अजीब महसूस नहीं होता है।”

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours