पूर्व से ही मिल रही थी गोगामेड़ी को धमकियां, करणी सेना पदाधिकारियों ने फूका पुतला
ख़बर रफ़्तार, किच्छा: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या पर रोष प्रकट करते हुए स्थानीय लोगों ने दीनदयाल चौक पर एकत्र हो मध्य प्रदेश सरकार के खिलाफ हंगामा कर रोष प्रकट किया। इस दौरान ठाकुर संजीव सिंह के नेतृत्व में पहुंचे दर्जन लोगों का कहना था कि गोगामेड़ी द्वारा उनको मिल रही धमकियां के बाद सुरक्षा बढ़ाये जाने की मांग की गई थी पर परंतु पूर्व व वर्तमान सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा को लेकर कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए। जिसके चलते अपराधियों द्वारा उनकी निर्मम हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़ें…शादी का झांसा देकर युवती से किया दुष्कर्म, नशीला पदार्थ खिलाकर क्लर्क ने आबरू लूटी, केस दर्ज
कार्यक्रम के उपरांत स्थानीय लोगों द्वारा गोगामेडी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर राष्ट्रीय महामंत्री क्षत्रिय महासभा संजीव सिंह, प्रदेश अध्यक्ष करनी सेना कुणाल सिंह, प्रदेश संरक्षक दिनेश भाटिया, संगठन महामंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष अजय विक्रम सिंह, जितेंद्र सिंह, राघव सिंह, मनोज सिंह, शशांक सिंह, अभिषेक रौतेला, दीपक राणा, अमर ठाकुर, विनीत राव, हरीश बिष्ट, पंकज सिंह, धनंजय सिंह, शेर बहादुर सिंह, राजेन्द्र सिंह, नवीन कुमार सिंह

+ There are no comments
Add yours