पिथौरागढ़ को मिले100 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से चमकेगा पहाड़

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, पिथौरागढ़:  राज्य में निवेश के लिए हो रही कोशिश रंग ला रही है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिये पिथौरागढ़ जनपद को 100 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। निवेशकों ने जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने, विभिन्न उद्योग लगाने और सोलर प्लांट के प्रस्ताव उद्योग विभाग को सौंपे हैं।

उत्तराखंड में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसके लिए उद्योग विभाग के तत्वावधान में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कराई जा रही हैं।

यह भी पढ़ें आठ दिसंबर को देहरादून में निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

100 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव

पिथौरागढ़ जनपद को भी इस मुहिम से फायदा मिला है। 100 करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव जनपद को मिले हैं। इनमें जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने, सोलर प्लांट लगाने, फर्नीचर उद्योग, सोया पनीर फैक्ट्री लगाने, मसाला फैक्ट्री सहित तमाम प्रस्ताव शामिल हैं।

मिलेंगे रोजगार के अवसर

निवेश के लिए बंगलौर सहित तमाम बड़े शहरों के साथ ही स्थानीय स्तर से भी प्रस्ताव मिले हैं। प्रस्तावों के धरातल पर उतरने के साथ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। निवेशकों को भूमि, बिजली, पानी, ट्रांसपोर्टेशन जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

30 नवंबर को होगा कॉन्क्लेव का आयोजन

निवेशकों के साथ एमओयू साइन करने के लिए 30 नवंबर को पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। निवेशकों से मिले रिस्पांस से उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह सिलसिला आगे बढ़ेगा।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours