पिथौरागढ़: पांच दिनों से रेलवे रिजर्वेशन ठप, निराश होकर लौट रहे लोग

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, पिथौरागढ़:  पिथौरागढ़ से यात्रा करने वाले लोगों को इन दिनों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुख्यालय में रेलवे रिजर्वेशन का कार्य पिछले पांच दिनों से ठप पड़ा है। जिले भर से रिजर्वेशन के लिए जिला मुख्यालय पहुंच रहे लोगों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। सुरक्षा बलों के जवान, महानगरों में उच्च शिक्षा ले रहे युवा इस समस्या से खासे परेशान हैं।

पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के मुख्य डाकघर में रेलवे रिजर्वेशन काउंटर खोला गया है। हर रोज सैकड़ों यात्री रेलवे यात्राओं के लिए रिजर्वेशन कराते हैं। इनमें सबसे बड़ी तादाद पिथौरागढ़ जिले में तैनात सेना, एसएसबी, आईटीबीपी के जवानों के साथ ही उन युवाओं की है जो दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जैसे महानगरों में उच्च शिक्षा ले रहे हैं। रिजर्वेशन नहीं मिल पाने से तमाम लोग परेशान हैं।

सर्वर में खराबी के चलते नहीं हो रहे रिजर्वेशन

बताया गया कि सर्वर में खराबी के चलते रिजर्वेशन नहीं हो पा रहे हैं। परेशान लोगों ने अविलंब रिजर्वेशन व्यवस्था को ठीक कराये जाने की मांग की है। रिजर्वेशन नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

कार्यालय में दे दी गई है सूचना

मुख्य डाकघर के पोस्टमास्टर राम सिंह बोरा ने बताया कि रिजर्वेशन की व्यवस्था डाकघर के अधीन नहीं है। इसका संचालन रेलवे के काठगोदाम कार्यालय से होता है। डाकघर ने रेलवे रिजर्वेशन काउंटर के लिए अपने परिसर में जगह उपलब्ध कराई है। उन्होंने बताया कि रिजर्वेशन नहीं हो पाने की सूचना रेलवे के काठगोदाम कार्यालय को लिखित और मौखिक रूप से दी जा चुकी है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours