श्रद्धालु आज से फिर कर सकेंगे मां पूर्णागिरि के दर्शन, चार दिन पहले बारिश के कारण लगी थी रोक

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, चंपावत: मां पूर्णागिरि धाम में श्रद्धालु चार दिन बाद फिर से यात्रा कर सकेंगे। बारिश के मद्देनजर 15 सितंबर से धाम की यात्रा रोक दी गई थी। सोमवार को प्रशासन ने यात्रा पर लगाया प्रतिबंध वापस ले लिया। टनकपुर के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि बारिश के मद्देनजर मां पूर्णागिरि के दर्शनों पर 15 सितंबर को लगाई रोक हटा दी गई है। अब श्रद्धालु आज से पहले की तरह देवी दर्शन कर सकेंगे। अलबत्ता अभी शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक दर्शनों पर लगी रोक बनी रहेगी। बरसात के बावजूद उत्तर प्रदेश और कई अन्य राज्यों से पूर्णागिरि देवी दर्शन के लिए यात्रियों की आवाजाही जारी रहती है।

नवरात्र मेले में छह दिन बाकी, ठीक नहीं हुई पेयजल लाइन
शारदीय नवरात्र शुरू होने में महज छह दिन बचे हैं लेकिन आस्था के दरबार मां पूर्णागिरि धाम की पेयजल व्यवस्था सुचारु नहीं हो सकी है। कई स्थानों पर यहां टूटी लाइनों को अभी तक दुरुस्त नहीं किया जा सका है। पूर्णागिरि मंदिर समिति ने प्रशासन से नवरात्र शुरू होने से पूर्व पेयजल लाइन ठीक कराने की मांग की है।

पूर्णागिरि धाम क्षेत्र में निगालीगाड़, ठुंगागाड़ और भवानीगाड़ से आपूर्ति होती है लेकिन सात से आठ किमी दूर के स्रोत से आई लाइन बरसात में कई जगह बुरी तरह टूट गई है। इस वजह से धाम और आसपास के गांवों में पानी की आपूर्ति बाधित है। 26 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के उमड़ने की उम्मीद है। जल्द लाइन की मरम्मत न हुई तो श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मंदिर समिति ने जल संस्थान और प्रशासन के अधिकारियों से क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन को तुरंत ठीक कराने की मांग की है। जल संस्थान के ईई विलाल यूनुस का कहना है बारिश की वजह से टूटी लाइनों को अभी ठीक नहीं किया जा सका है। मौसम ठीक होने के बाद अब 24 सितंबर तक लाइनों की मरम्मत कर दी जाएगी।

चार सप्ताह से बाधित है बीएसएनएल सेवा
पूर्णागिरि धाम की संचार सेवा बाधित है। बीएसएनएल की संचार सेवा पिछले चार सप्ताह से अस्त व्यस्त होने से लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। पूर्णागिरि (सेलागाड़) के पूर्व प्रधान पंडित मथुरादत्त पांडेय, पंडित नेत्र बल्लभ तिवारी आदि का कहना है कि बीएसएनएल सेवाएं ठप हैं जब नेटवर्क होता भी है तो अक्सर सिंगनल न होने से न नेट चल पाता है और न मोबाइल पर बात हो पाती है। क्षेत्र के अधिकांश लोगों के पास बीएसएनएल के कनेक्शन होने से नेटवर्क के काम नहीं करने से मुश्किलें बढ़ रही हैं। लोगों ने जल्द संचार सेवा ठीक करने के साथ संचार सेवा ठीक कराने की मांग की है।26 सितंबर से शारदीय नवरात्र के मेले के लिए मां पूर्णागिरि धाम की तैयारी अभी धीमी गति से चल रही है। पेयजल लाइनों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों में सुधार, पुलिस व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों से आग्रह किया गया है। सफाई के लिए पर्यावरण मित्र रखे जाएंगे जबकि भैरव मंदिर से मुख्य मंदिर तक स्वयंसेवकों की तैनाती के जरिए व्यवस्था बनाई जाएगी।
– पंडित किशन तिवारी, अध्यक्ष, पूर्णागिरि मंदिर समिति।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours