ख़बर रफ़्तार, मुरादाबाद: रेल प्रशासन ने कोरोना के समय कंपनी, ठेकेदार या एजेंसी की सीज राशि वापस करने की तैयारी शुरू कर दी है। वित्त मंत्रालय ने कोरोना के समय निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं करने वाले को डिफाल्टर की श्रेणी में रखना गलत माना है। कोरोना के दौरान पूरी तरह से लाकडाउन रहा।
सभी प्रकार के काम बंद होने कई कारोबार ठप हो गए। सभी विभागों ने शर्त के आधार पर समय से काम पूरा न करने पर निविदा निरस्त कर संबंधित कंपनी, एजेंसी व ठेकेदार की जमानत राशि सीज कर ली थी।
कोरोना के कारण कई कारोबार तबाह होने से जरूरी शुल्क जमा नहीं कर पाए। सरकारी विभागों ने यहां भी जमानत राशि सीज कर लिया था। मामला तूल पकड़ने पर केंद्र सरकार ने वित्तीय मंत्रालय को इस पर विचार करने को कहा।
जिसके बाद सीज राशि वापस करने का फैसला लिया गया। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि कोरोना के समय सीज की गई राशि का पांच प्रतिशत कटौती कर 95 प्रतिशत वापस किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours