खबर रफ़्तार, रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में मंगलवार रात को बड़ा हादसा हो गया। रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर मंदिर समिति की कैंटीन में आधी रात को गैस सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से कैंटीन में अफरातफरी का माहौल हो गया। मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और उसने स्थिति पर काबू पाया।
गत रात्रि रुद्रप्रयाग-केदारनाथ मार्ग पर मंदिर समिति की कैंटीन में लगभग 11:30 बजे सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा अवगत कराया गया कि यहां बड़ा हादसा हो गया। गौरीकुंड मंदिर के समीप एक कैंटीन में दो गैस सिलेंडर फटने की सूचना मिली। सूचना प्राप्त होते ही एनडीआरएफ पुलिस, फायर सर्विस एसडीआरएफ, वाईएमएफ, डीडीआरएफ मौके पर पहुंचे।
-
स्थिति पर पाया काबू
एनडीआरएफ पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, वाईएमएफ और डीडीआरएफ की टीमों ने तुरंत एक्शन लिया और स्थिति पर काबू पाया। होटल से निकल रहा धुआं ने लोगों को परेशान कर रहा था, लेकिन जल्द ही इस पर काबू पा लिया गया। इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
+ There are no comments
Add yours