स्वच्छता अभियान 2023: पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो, हरियाणा के पहलवान अंकित बैयनपुरिया के साथ सफाई करते नजर आए, जनता को दिया खास मंत्र

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, दिल्ली : आज पूरे देश में स्वच्छता अभियान के तहत सफाई करने के लिए लोग इकट्ठा हुए हैं। 1 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के मौके पर पीएम मोदी ने एक खास वीडियो शेयर किया है और लोगों को स्वच्छता का मंत्र दिया है। स्वच्छता अभियान के मौके पर कई जगहों पर केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को सफाई करते और झाड़ू लगाते देखा गया है।

  • पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के मौके पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उनके साथ ’75 डे हार्ड चैलेंज’ को पूरा करने वाले हरियाणा के अंकित बैयनपुरिया भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों को झाड़ू लगाते और सफाई करते देखा जा सकता है।

इस मौके पर पीएम मोदी ने बैयनपुरिया को उनका चैलेंज पूर करने के लिए सराहा है और साथ ही लोगों से भी खास अपील की है। इस वीडियो के कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा, “आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया! केवल स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है!”

इस वीडियो के जरिए पीएम मोदी ने जनता को खास संदेश देने की कोशिश की है। पीएम मोदी ने पोस्ट में स्वच्छता के साथ स्वस्थ भारत पर भी फोकस करने का आग्रह किया है।

  • 2014 में शुरू किया था अभियान

मालूम हो कि पीएम मोदी ने साल 2014 को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद से हर साल 1 अक्टूबर को पूरे देश में स्वच्छता अभियान मनाया जाता है। इस मौके पर सबसे अपील भी की जाती है कि वो अपने आस-पास में सफाई रखे और पर्यावरण को भी प्रदुषित करने से बचे। हर साल गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई कार्यक्रम भी आयोजित होता है।

  • अंकित पहलवान से की खास बातचीत

इस वीडियो में प्रधानमंत्री को अंकित से खास बातचीत करते देखा जा रहा है। पीएम मोदी ने इस वीडियो में उनसे स्वच्छता अभियान के बारे में पूछा और जाना की उनके सोनीपत में स्वच्छता का क्या हाल है। इसका जवाब देते हुए अंकित ने कहा कि लोग अब काफी सक्रिय हुए हैं।

दरअसल, अंकित इन दिनों ’75 डे हार्ड चैलेंज’ पूरा करने के बाद चर्चा में आएं हैं, जिसको लेकर पीएम मोदी ने उनसे पूछा कि आखिर यह चैलेंज क्या है। साथ ही, इसके बाद मोदी ने उनकी फिटनेस के बारे में पूछा कि वह अपनी फिटनेस को कितना समय देते हैं, तो इसके जवाब में अंकित ने कहा कि वह तीन से चार घंटे अपनी फिटनेस को देते हैं। पीएम मोदी ने अंकित के फिटनेस की तारीफ भी की।

  • अंकित का सपना हुआ पूरा

पीएम मोदी के साथ सफाई करते हुए पहलवान अंकित ने कहा कि उनका पीएम मोदी से मिलने का सपना पूरा हो गया है। अंकित ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खेल को लेकर काफी कुछ किया है। खेलो इंडिया, फिट इंडिया अभियान चलाया है, जिससे देश के युवा खिलाड़ियों को काफी प्रेरणा मिली है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours