ख़बर रफ़्तार, श्रीनगर: उतराखंड के बीरोंखाल के फरसाडी में जंगली मशरूम खाना उत्तरप्रदेश के लोगों को महंगा पड़ गया है. दरअसल मशरूम खाने के बाद आठ लोग बीमार पड़ गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल में भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में सभी लोगों का उपचार किया गया. बहरहाल सभी लोग खतरे से बाहर हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. सभी लोग यूपी से बीरोंखाल मज़दूरी करने आए हुए थे.
जंगली मशरूम खाने से 8 लोग बीमार
स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल के प्रभारी डॉक्टर शैलेन्द्र रावत ने बताया कि अस्पताल में आठ मजदूर फरसाडी से पहुंचे थे. सभी लोगों को उल्टी और पेट में दर्द हो रहा था. धीरे-धीरे सभी की हालत बिगड़ने लगी, जिससे सहयोगियों द्वारा आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल पहुंचाया गया, जहां पर उनका इलाज किया गया.
डॉक्टर शैलेन्द्र रावत ने बताया कि जंगल में उगने वाले मशरूम को खाने से ग्रामीणों को बचना चाहिए, क्योंकि कुछ मशरूम इतने जहरीली होते हैं कि जान जाने का भी खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा कि बीमार मजदूरों में राज मिश्रा उम्र 26 साल, रंजीत उम्र 24 साल, अजय उम्र 23 साल, राजेश उम्र 26 साल,धुव्र कुमार उम्र 25 साल, रविन्द्र उम्र 24 साल और रंजीत उम्र 22 साल है. सभी लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश निवासी हैं. सभी अब खतरे से बाहर हैं, जिससे आज ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.
+ There are no comments
Add yours