देहरादून: साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को उनका परिचित बनकर ठग लिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में शिकायत दुर्गा सिंह बिष्ट निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला ने की है। बिष्ट का कहना है कि उन्हें 22 दिसंबर को एक नंबर से कॉल आया था। कॉलर आईडी सरजी के नाम से दिखाई दी। उसकी आवाज भी जानी पहचानी लग रही थी। कॉल करने वाले ने कहा कि उसके पास गूगल पे की सुविधा नहीं है।
वह कुछ रुपये किसी से ट्रांसफर कराना चाहता है। इसके लिए उसने बिष्ट के नंबर पर पैसे भिजवाने की बात कही। उसने लिंक भेजा, जिस पर बिष्ट ने क्लिक किया। इसके बाद 25 हजार रुपये खाते से निकल गए। इसके बाद ठग ने कहा कि पैसे शायद पहुंचे नहीं हैं, वह दोबारा लिंक भेजता है। इससे कुल 80 हजार रुपये खाते से निकल गए। मामले में रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
+ There are no comments
Add yours