गोंडा जिले के इटियाथोक थाना के मध्यनगर गांव निवासी राम सेवक के बेटे बब्बीराज की बारात श्रावस्ती के भुलैया गांव गई थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद अर्टिगा कार से 12 लोग देर रात इटियाथोक के लिए निकले थे। रास्ते में चकवा गांव के पास कार को ट्रक ने टक्कर मार दी।
कार चालक इलाहाबाद निवासी 26 वर्षीय अभय कुमार पुत्र सूर्यबली आर्या, धानेपुर गोंडा के 30 वर्षीय फूल बाबू पुत्र मोहन लाल, 25 वर्षीय जीवन पुत्र विनोद कुमार, आठ वर्षीय आदित्य पुत्र विनोद कुमार (दोनों सगे भाई हैं व धानेपुर के रहने वाले हैं) व इटियाथोक निवासी 45 वर्षीय विजय कुमार पुत्र बच्चा लाल की मौत हो गई।
ये लोग हुए घायल
अर्टिगा कार सवार धानेपुर निवासी 12 वर्षीय विकास कुमार पुत्र विनोद कुमार, बसंतपुर इटियाथोक निवासी 60 वर्षीय सीताराम, मध्यनगर निवासी चार वर्षीय महक पुत्री कौशल, धानेपुर निवासी आठ वर्षीय गोपाल पुत्र फूल बाबू, बसंतपुर निवासी 55 वर्षीय राघवराम, मध्यनगर के 35 वर्षीय किशोर कुमार व धानेपुर निवासी 50 वर्षीय विनोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को उपचार ज़िला मेमोरियल अस्पताल में चल रहा है। देहात कोतवाल बीएन सिंह ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने हादसे पर जताया शोक
घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने अस्पताल का दौरा किया और अधिकारियों को घायलों का अच्छे से अच्छा उपचार करने के निर्देश दिए। इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले में हुए इस सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर यह जानकारी दी।
+ There are no comments
Add yours