
ख़बर रफ़्तार, बरेली: बरेली के विभिन्न इलाकों में पेयजल आपूर्ति से वंचित लोगों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही नए विकसित क्षेत्रों में पानी की पाइप लाइनें डाली जाएंगी। यही नहीं जहां पाइपलाइन खराब या जर्जर हैं, वहां भी दुरुस्त होंगी। इस क्रम में शहर के 74000 परिवारों को स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए 270 करोड़ रुपये की योजना को शासन की तकनीकी स्वीकृति मिल गई है।
2025 की आबादी को ध्यान में रखकर बनाई गई योजना
अमृत 2.0 योजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को 2025 की आबादी को ध्यान में रखकर बनाया गया है। 2025 तक शहर के 80 वार्डों में 11.44 लाख आबादी होने का अनुमान है। इस आबादी की जरूरत को ध्यान में रखकर पेयजल योजना में प्रावधान किया गया है। जीपीएस सर्वे के मुताबिक 1,90,716 मकान हैं जिन्हें स्वच्छ पेयजल की जरूरत है। इसमें 93,000 घरों में पाइप वाटर सप्लाई के कनेक्शन हैं। ऐसे घर जो रह गए हैं, उन्हें नई योजना में कनेक्शन मिलेंगे।
इन इलाकों को भी मिलेगी पेयजल सुविधा
जलकल के अधिशासी अभियंता सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वे के मुताबिक शहर में 2 लाख 10 हजार घर और प्रतिष्ठान हैं। इसमें 80 हजार कनेक्शन हैं। अब एक लाख बीस हजार कनेक्शन और होने हैं। कई इलाके तो ऐसे हैं जहां पर पाइप लाइन नहीं है। पाइप लाइन बिछाने, ओवर हैड टैंक बनाने और पूरे शहर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए योजना मंजूर हुई है।
जल निगम के अधीक्षण अभियंता केके कटियार ने बताया कि शहर के लिए पेयजल योजना की तकनीकी स्वीकृत मिल गई है। वित्तीय स्वीकृति मिलते ही टेंडर निकालकर काम शुरू कराया जाएगा।
फिलहाल ये है व्यवस्था
76 नलकूप
845 किलोमीटर पाइपलाइन
95000 हजार घरों में है पाइप वाटर के लिए हैं कनेक्शन
अमृत 20 योजना में ये काम हैं प्रस्तावित
37 नए नलकूप लगेंगे।
302 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
74,000 घरों को और दिए जाएंगे कनेक्शन ।
ये भी पढ़ें…सीएम योगी संग 10 हजार लोग एक साथ बजाएंगे डमरू, विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी