
ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 2 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर फटाफट क्रिकेट के घमासान का आगाज होना है। विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है और सेलेक्टर्स ने अनुभवी प्लेयर्स पर ज्यादा भरोसा जताया है।
केएल राहुल, शुभमन गिल, रिंकू सिंह जैसे नामों को मुख्य टीम में जगह नहीं मिल सकी है। हालांकि, बीसीसीआई के सचिव जय शाह का मानना है कि आगरकर की अगुआई में सेलेक्टर्स ने सबसे बेस्ट 15 खिलाड़ियों का चुनाव किया है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल को लेकर क्या बोले शाह?
जय शाह ने बताया कि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को 2027 में इंग्लैंड की जगह कहीं और करवाने को लेकर आईसीसी से बात करेंगे। उन्होंने कहा, “हमने 2027 को लेकर आईसीसी से बात की है। भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तीन मुख्य सेंटर हैं। आप उस विंडो में ऑस्ट्रेलिया या भारत में इसका आयोजन नहीं करा सकते हैं। यहां तक कि बेंगलुरु में भी उस समय भारी बारिश होती रहती है।”
+ There are no comments
Add yours