नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत से झूठी झूठी खबरें प्रसारित करने वाले आठ यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगाया है। इसमें से 7 भारतीय और एक पाकिस्तानी चैनल शामिल है। यह चैनल देश के राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी रिश्तो, सार्वजनिक व्यवस्था से जुड़ी झूठी सूचनाएं साझा कर रहे थे। एक देश विदेशी सामग्री पोस्ट करने वाले फेसबुक अकाउंट को भी ब्लॉक किया गया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मुताबिक सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 की आपातकालीन शक्तियों के तहत यह कार्रवाई की गई म।
ब्लॉक किए गए चैनलों को 114 करोड़ से अधिक बार देखा गया। इनके 85 लाख से अधिक सबस्क्राइबर बताए गए हैं । यह चैनल कंटेंट के जरिए पैसे कमाते थे । मंत्रालय के मुताबिक यह चैनल भारतीय सरकार द्वारा धार्मिक ढांचे को गिराए जाने, त्योहारों पर प्रतिबंध लगाने, धार्मिक युद्ध की घोषणा करने जैसे झूठे दावे करते थे। इस पर दिखाने वाली सामग्री से सांप्रदायिक हिंसा भड़कने का खतरा था। मंत्रालय के मुताबिक इन यूट्यूब चैनल पर भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर के हालात जैसे तमाम मुद्दों से जुड़ी भ्रामक सामग्री परोसी जा रही थी । इनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को बड़ा खतरा था।

+ There are no comments
Add yours