ख़बर रफ़्तार, अंबेडकरनगर : पड़ोसी गांव के युवक से प्रेम प्रसंग में शादी की जिद को लेकर मंगलवार सुबह एक युवती मोबाइल टावर पर चढ़ गई। काफी देर तक चले ड्रामे के बाद शादी का भरोसा दिलाए जाने पर टावर से उतरी युवती को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया।
10 दिन पूर्व ही युवती के पिता ने प्रेमी बताए जा रहे युवक के विरुद्ध थाने में मारपीट आदि का मुकदमा भी दर्ज कराया था। जहांगीरगंज थाना के एक गांव निवासी दलित युवती का निकट के गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों के परिजन शादी के लिए राजी नहीं हैं।
इस बीच मंगलवार को युवती जहांगीरगंज सीएचसी के पीछे स्थित एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर पर चढ गई। सभासद बालगोविंद तिवारी ने पुलिस को जानकारी दी तो मौके पर पुलिस टीम के साथ सीओ राम बहादुर सिंह व निरीक्षक अतुल श्रीवास्तव पहुंचे। ध्वनि विस्तारक यंत्र के सहारे युवती से संपर्क साधा।
वार्ता करने के लिए मोबाइल नंबर दिया जिसके जरिए हुई वार्ता में युवती प्रेमी युवक से शादी की जिद करती रही। करीब दो घंटे तक चले इस ड्रामे के बीच पुलिस ने जब शादी का भरोसा दिलाया तब युवती नीचे उतरी। पुलिस टीम उसे थाने ले गई। दोनों के परिजनों को थाने बुलाया गया है।
+ There are no comments
Add yours