सांगली. महाराष्ट्र के सांगली जिले में एक ही परिवार के 9 सदस्यों के शव पाए जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक सांगली के मिरज इलाके में रहने वाले दो भाइयों के संयुक्त परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है। इनमें से एक भाई डॉक्टर, जबकि दूसरा शिक्षक था। पुलिस छानबीन कर रही है कि यह सामूहिक आत्महत्या है या सभी 9 लोगों की हत्या की गई है।
सांगली के एसपी दीक्षित गेडम ने बताया कि तीन शव एक मकान में और 6 शव दूसरे मकान में मिले। शव माणिक वनमोरे (49) और पोपट वनमोरे (52) नाम के दो भाइयों के परिवार के हैं। किसी के शरीर पर जख्म का निशान नहीं मिला है। घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतकों में दोनों भाई, मां, पत्नियां व बच्चे शामिल हैं।

+ There are no comments
Add yours