केएल राहुल भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के प्रमुख बल्लेबाज चोट के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं। इस तरह इंग्लैंड के दौरे से पहले भारतीय टीम को ये बड़ा झटका है। उनको दिल्ली में चोट लगी थी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने केएल राहुल को इलाज के लिए विदेश भेजने का फैसला किया है। संभावना है कि भारत के सलामी बल्लेबाज और उप कप्तान का जर्मनी में इलाज होगा। इस वजह से केएल राहुल इंग्लैंड के दौरे पर नहीं जाएंगे। 30 वर्षीय केएल राहुल ग्रोइन की चोट से परेशान हैं और वे इससे उबरने के लिए इंग्लैंड की यात्रा को मिस करने के लिए तैयार हैं, जहां भारत सात मैच खेलने हैं।
+ There are no comments
Add yours