खबर रफ़्तार, लखनऊ : यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रविवार को 5 आईपीएस अधिकारियों को तबादला कर दिया है। जिसमें कई सीनियर अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपा गई है। सीनियर आईपीएस अफरस एसबी शिरडकर को पुलिस प्रोन्नति एवं भर्ती बोर्ड यूपी का पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है।
बता दें, एसबी शिरडकर का डीजी पद पर प्रमोशन हुआ था। वहीं सुजीत पांडेय को लखनऊ जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। इसके अलावा आईपीएस आर. के. स्वर्णकार को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय उप्र लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। आईपीएस आशीष तिवारी को सहारनपुर जिले का एसएसपी नियुक्त किया गया है।
आशीष तिवारी मौजूदा समय में एसपी सीआईडी लखनऊ के पद पर कार्यरत थे। साथ ही रोहित सिंह सजवान को पुलिस अधीक्षक सबंद्ध मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उप्र भेजा गया है। रोहित सिंह सजवान मौजूदा समय में सहारनपुर में एसएसपी पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours