खबर रफ़्तार, बड़कोट(उत्तरकाशी) : फूलचट्टी में सड़क धंसने से पैदल आवाजाही हुई खतरनाक हो गई है। लोग दीवार पकड़कर आवाजाही कर रहे हैं। आवाजाही के दौरान पैर फिसलकर गिरने का बना हुआ है।
फूलचट्टी से जानकीचट्टी के बीच करीब 200 मीटर सड़क धंसने के कारण आवाजाही का खतरा बना है। स्थानीय लोग दीवार पकड़कर आवाजाही करने को मजबूर हैं। इस दौरान पैर फिसल कर खाई में गिरने का भय भी बना हुआ है लेकिन लोनिवि की ओर से समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की मशीनरी यमुनोत्री हाईवे को सुचारू करने के लिए बनास से आगे नहीं बढ़ पाई है।
+ There are no comments
Add yours