शादी के तीन साल बाद मां बनने जा रहीं यामी गौतम? इस वजह से लगे प्रेग्नेंसी के कयास

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम  (Yami Gautam) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में आर्टिकल 370 का फर्स्ट लुक पोस्टर और टीजर रिलीज डेट का एलान किया गया है।

इस दौरान यामी ने अपने सूट के दुपट्टे को बेहद अलग अंदाज में कैरी किया हुआ था, जिसके चलते सोशल मीडिया पर फैंस ने कयास लगाने शुरू किया। कहा जा रहा है कि यामी प्रेग्नेंट हैं और वे दुपट्टे से अपना बेबी बंप छुपा रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने लुक को व्हाइट फ्लैट्स और सनग्लासेस से पूरा किया था।

यूजर्स ने लगाया कयास

इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, क्या आप प्रेग्नेंट हो। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि वह गर्भवती है, अगर ऐसा है तो उन्हें बधाई। तीसरे यूजर ने लिखा, वह प्रेग्नेंट है।

3 साल पहले की थी शादी

यामी गौतम (Yami Gautam) और आदित्य धर ने साल 2021 के जून में गुपचुप तरीके से अपने होमटाउन में शादी की थी। बता दें कि फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी। सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने शादी की।

यामी गौतम की फिल्में

यह भी पढ़ें- अब 29 को हरिद्वार से रवाना होगी आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या के लिए ,पहली बार में जाएंगे 1500 रामभक्त

यामी गौतम के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ में देखा गया था। अब वह अगली ‘आर्टिकल 370’में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने ‘भूत पुलिस’, ‘चोर निकल के भागा’, ‘लॉस्ट’, ‘दसवीं’, ‘ए थर्सडे’ और अन्य फिल्मों में काम किया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours