बरेली: शारीरिक संबंध बनाते समय महिला ने पड़ोसी युवक को उतारा मौत के घाट

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भोजीपुरा थाना क्षेत्र के घुर समसापुर गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने 32 वर्षीय युवक की हत्या कर दी। आरोपी महिला ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि युवक उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था। इस घटना की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी।

पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार
सूत्रों के मुताबिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 35 वर्षीय आरोपी महिला को रविवार को गिरफ्तार किया गया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक युवक का नाम इकबाल था, जिसका शव 30 जनवरी को उसके घर के सीढ़ियों पर मिला था। इसके बाद, 1 फरवरी को इकबाल की पत्नी शहनाज ने पड़ोसी महिला पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस ने की थी पूछताछ
बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और 2 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी महिला ने पहली बार पुलिस को गुमराह किया, लेकिन बाद में कड़ी पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। महिला ने बताया कि इकबाल उसे फोन कॉल के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था और कई बार उसके साथ दुष्कर्म कर चुका था। इस उत्पीड़न को सहन ना कर पाने के कारण उसने इकबाल की हत्या की योजना बनाई।

महिला ने शारीरिक संबंध बनाए और फिर कर दी हत्या
बता दें कि, 29 जनवरी को जब इकबाल अकेला घर लौटा, तो महिला ने उसे मिलने के लिए बुलाया। इकबाल ने उसे 2 बेहोश करने वाली गोलियां दीं और कहा कि उन्हें अपने पति की चाय में मिलाना है। फिर रात करीब 11:40 बजे, महिला इकबाल के घर गई, जहां उसने शारीरिक संबंध बनाए। इसी दौरान, उसने इकबाल का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, उसने शव को सीढ़ियों तक खींचकर ले जाकर वहां छोड़ दिया और अपने घर वापस लौट गई।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours