लखनऊ: सर्राफा बाजार की दुकान में बुर्का पहनकर महिला ने 700 ग्राम सोने के जेवरों से भरा डिब्बा किया साफ

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, लखनऊ: राजधानी लखनऊ के चौक सर्राफा बाजार की एक दुकान में बुर्का पहनकर घुसी महिला ने 700 ग्राम सोने के जेवरों से भरा डिब्बा साफ कर दिया। जेवरों के मिलान के समय सर्राफा को जानकारी हुई। सराफा कारोबारी के मुताबिक जेवरों की कीमत करीब 55 लाख रुपये हैं। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में पूरी घटना कैद थी। सराफा कारोबारी ने चौक पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश में जुटी है।

चौक सर्राफा बाजार में कृष्णा रस्तोगी की गिरधारी लाल इंद्र प्रसाद ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। वह पीएल ज्वैलर्स ब्रांड की जेवर बेचते हैं। उन्होंने बताया कि रोज की तरह रविवार सुबह दुकान खोली। करीब 12:30 बजे बुर्का पहने हुए एक महिला दुकान में पहुंची। उसने सोने की अंगूठी दिखाने के लिए कहा। कर्मचारी भुवन त्रिपाठी ने जेवर के बॉक्स से अंगूठी निकालकर महिला को दिखाना शुरू किया।

रिंग की कई डिजाइन दिखाने के बावजूद महिला को पसंद नहीं आई। इसके बाद महिला ने जेवरों के दाम पूछकर भुवन को उलझाया। फिर काउंटर पर रखे एक जेवर के बाक्स पर साफ कर दिया। महिला कुछ पंसद न आने के बात कह कर निकल गई। कुछ देर बाद सरार्फ ने बॉक्स का मिलान किया तो एक गायब था। कृष्णा रस्तोगी के मुताबिक बॉक्स में करीब 700 ग्राम सोने की अंगूठी व अन्य जेवर थें। जिसकी कीमत 55 लाख रुपये अधिक है। सर्राफ ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो बुर्केवाली महिला जेवर वाला बॉक्स ले जाते हुए दिखाई दी।

कई दुकान में गई थी महिला

पुलिस ने पीड़ित ज्वैलर्स के यहां से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ली। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि बुर्के वाली महिला अन्य ज्वैलरी शॉप पर भी गई थी। पर, वहां से जेवर पार नहीं कर पाई। पुलिस ने चौक सर्राफ बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की है। इसके अलावा पुलिस ने इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours