खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर , अभय देओल कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन की स्टारर फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ तो आपको याद होगी।
ये मूवी 12 साल पहले रिलीज हुई थी, जिसमें तीन दोस्तों की कहानी को बड़े शानदार अंदाज से दिखाया गया है। पर्दे पर 12 साल पहले ये फिल्म हिट थी और आज भी दर्शक इसे पसंद करते हैं। इस बीच अब डायरेक्टर और फिल्म के एक्टर फरहान अख्तर ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके बाद से लोगों के बीच एक सवाल खड़ा हो गया है कि क्या ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का सीक्वल बन रहा है।
- 
क्या ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2’ बनेगी ?
एक्टर फरहान अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2’ का लुक शेयर किया है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा- इमरान का लुक पूरी तरह सामने आता है। क्या कहते हैं @zoieakhtar..? क्या बॉयज को दूसरी सड़क यात्रा पर जाना चाहिए।
- 
ऋतिक रोशन और जोया ने किया ऐसा कमेंट
फरहान अख्तर के इस पोस्ट पर ऋतिक रोशन और जोया ने कमेंट किया है। एक्टर ने लिखा- चलो चलते हैं। तो वहीं जोया ने लिखा- मेरी भगवती पैक हो गयी है। अभय देओल ने लिखा- मैंने 2012 से अपनी # भागवती पैक कर रखी है आप लोगों को क्या ख्याल है?
- 
पोस्ट देख फैंस हुए एक्साइटेड
इस पोस्ट के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ एक्टर से शिकायत भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- रुको, फरहान का हमारी उम्मीदें बढ़ाना और फिर यह फिल्म न बनाना कोई अजीब बात नहीं है। दूसरे ने लिखा- सीक्वल के लिए इस तरह छेड़ना मजाकिया नहीं है। तीसरे यूजर ने लिखा- ओह प्लीज़…भारत को इसकी ज़रूरत है। बता दे, 12 साल पहले ने बॉक्स ऑफिस पर 90.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours