
खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: सुहाना खान के बाद अब फैंस शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान के फिल्मी पर्दे पर डेब्यू करने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, आर्यन पिता के नक्शे कदम पर न चलते हुए बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत करने वाले हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो इस वेब सीरीज की जर्नी लोगों को कहीं न कहीं शाह रुख खान के सफर को दर्शाती है। आपको बता दें कि शाह रुख खान दिल्ली से ताल्लुक रखते हैं। इस रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि पूरी वेब सीरीज शाह रुख खान पर होगी कि नहीं, ये अभी तक कन्फर्म नहीं है, लेकिन इसमें निश्चित रूप से शाह रुख की जर्नी का एक पार्ट जरूर दिखाया जाएगा। बॉबी देओल के अलावा और भी कई बड़े सितारे आर्यन की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ में नजर आने वाले हैं।
शाह रुख खान ने बेटे के एक्टिंग में न आने की बताई थी वजह
आर्यन खान के गुड लुक्स के फैंस दीवाने हैं। वह चाहते थे कि पिता की तरह वह भी एक्टिंग में अपना दम दिखाए। हालांकि, शाह रुख खान ने खुद डेविड लेटरमैन के एक इंटरव्यू में आर्यन के एक्टिंग में न आने की वजह क्लियर की थी।
उन्होंने कहा, “आर्यन को पता है कि उनमें वह चीज नहीं है, जो एक एक्टर बनने के लिए चाहिए, लेकिन वह बहुत ही अच्छे राइटर हैं। मुझे लगता है कि एक्टर बनने की जो इच्छा है, वह खुद के अंदर होनी चाहिए। मुझे लगता है कि आर्यन ने जब मुझे ये बताया था तो मुझे भी इस बात का एहसास हुआ था कि वह एक्टर नहीं बनना चाहते हैं”।
+ There are no comments
Add yours