क्यों फेल हुआ खुफिया तंत्र…भनक तक नहीं लग सकी, उठ रहे हैं ये सवाल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी:  बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए बवाल और आगजनी की घटना ने पुलिस के खुफिया तंत्र की कमजोरी को भी जगजाहिर कर दिया। बनभूलपुरा में हर दिन एलआईयू और खुफिया विभाग के अधिकारी, कर्मचारी घूमते रहते हैं, लेकिन इसकी भनक तक नहीं लग सकी।

यहां तक कि हर दिन गश्त करने वाली लोकल पुलिस भी यहां का माहौल नहीं समझ सकी, जिसके कारण इतना बड़ा बवाल हो गया। खुफिया तंत्र मौके पर तो एक्टिव दिखा, लेकिन इतने बड़े बवाल की आशंका को भांपने में असफल रहा।

ये भी पढ़ें…रात में 12 बजे मिठाई का डिब्बा लेकर पहुंचा युवक, पुलिस ने खोलकर देखा तो खिसक गई जमीन

यूं तो एलआईयू कर्मचारी बीते बुधवार से ही क्षेत्र में एक्टिव थे, लेकिन इसके बावजूद खुफिया तंत्र कोई भी इनपुट जुटा नहीं पाया। जिससे कार्रवाई के लिए बनभूलपुरा के बीच फंसी पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम की जान आफत में पड़ गई।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours