ख़बर रफ़्तार, लक्सर: घर के बाहर कूड़ा डालने से मना करने पर घर में घुसकर गृह स्वामी व उसके परिजन के साथ जमकर मारपीट की गई. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ओसपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के ही एक युवक और उसकी मां उनके घर के बाहर कूड़ा डाल रहे थे. उनके द्वारा घर के बाहर कूड़ा डालने का विरोध करने पर उन्होंने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी. जिस पर वह अपने घर के अंदर चले गए. आरोप है कि इसके बाद दोनों के परिजन हाथों में लाठी डंडे लेकर उनके घर में घुस आए. जिस पर उन्होंने कमरे में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया.
आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा दरवाजा तोड़ कर उनके साथ जमकर मारपीट की गई. उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर आ गए. जिन्होंने उन्हें उनके चंगुल से छुड़ाया. कोतवाली प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
दूसरे मामले में लक्सर में रंजिश के चलते युवक के साथ जमकर मारपीट की गई. युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जबकि आरोपी पक्ष की ओर से पहले ही चार लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
+ There are no comments
Add yours