Breaking News

Tuesday, October 22 2024

सीबीएसई कब रिलीज कर सकता सीटीईटी आंसर-की, चेक कर लीजिए लेटेस्ट अपडेट

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सीटीईटी परीक्षा की आंसर-की जल्द ही रिलीज हो सकती है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 1 और पेपर 2 के लिए बोर्ड आगामी कुछ दिनों के भीतर में जारी कर सकता है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में तो यह फरवरी के पहले सप्ताह में रिलीज होने की संभावन जताई गई है, लेकिन अभी बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर-की रिलीज करने की कोई डेट रिलीज नहीं की है तो इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।

सीटीईटी आंसर-की रिलीज होने के बाद, कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। इसके बाद, इन ऑब्जेक्शन पर विचार एक्सपर्ट पैनल की ओर से किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किया जाएगा।
CTET Answer Key 2024:सीबीएसई सीटीईटी आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, “CTET 2024 अनंतिम उत्तर कुंजी” लिंक पर क्लिक करें। अब लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद, CTET 2024 प्रोविजनल उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अब उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।

CTET Answer Key 2024: 21 जनवरी को देश के 135 शहरों में हुई थी परीक्षा

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को देश भर के 135 शहरों में किया गया था।  पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तक हुई थी। वहीं, दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक हुई थी। पहले जारी हुए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 26,93,526 उम्मीदवारों ने सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 9,58,193 उम्मीदवारों ने पेपर 1 (कक्षा 1 से 5) के लिए पंजीकरण कराया, और 17,35,333 उम्मीदवारों ने पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए पंजीकरण कराया था।  वहीं, अब कैंडिडेट्स प्रोविजनल आंसर-की की राह देख रहे हैं, जिसके जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- 22 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दोहरा शतक। फाइल फोटो

22 साल की उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने यशस्वी

अपराध शाखा की टीम सीएम केजरीवाल के घर के बाहर

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पांच घंटे इंतजार कर स्टाफ को ही नोटिस थमा कर चली गई पुलिस

You May Also Like: