ख़बर रफ़्तार, देहरादून : प्रदेश के पर्वतीय जिलों में दो दिन मौसम बदलने की संभावना है। पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में बारिश से मैदानी इलाकों के तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है। इससे गर्म हवाओं से राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में 24 और 25 मई को हल्की बारिश होने के साथ झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में गर्जन के साथ हल्की बारिश और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। उधर बृहस्पतिवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री के इजाफे के साथ 37.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रात के न्यूनतम तापमान में सामान्य से पांच डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 26.6 डिग्री रहा। वहीं आज के मौसम के पूर्वानुमान की बात करें तो दून का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड: श्रीनगर में पिंजरे में कैद हुआ गुलदार, बना था आतंक का पर्याय; डर से घर में कैद थे लोग
यह रहा तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
देहरादून 37.5 26.6
पंतनगर 37.1 27.5
मुक्तेश्वर 24.0 12.9
नई टिहरी 26.0 17.0
+ There are no comments
Add yours