
ख़बर रफ़्तार, संगरूर: शनिवार रात व रविवार सुबह इलाके में हुई हल्की बूंदाबांदी ने गेहूं की कटाई को फिर से रोक दिया है। मौसम खराब होने के कारण गेहूं की फसल की कटाई अगले एक-दो दिन नहीं हो पाएगी। बेशक माना जा रहा था कि बैसाखी के बाद गेहूं की कटाई रफ्तार पकड़ लेगी, लेकिन मौसम ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों में ही मौसम विभाग ने पंजाब भर में मौसम खराब होने की सूचना दी थी। इस सीजनके दौरान मार्च के अंत तक मौसम ठंडा रहने के कारण यहां गेहूं की फसल की बंपर पैदावार होने की उम्मीद लगाई गई है, वहीं बेमौसम वर्षा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें:- हल्द्वानी हत्याकांड:…कहीं शक के कारण तो नहीं हुई अफसाना की हत्या, इस वायरल फोटो ने पुलिस को उलझाया; जानें मामला
शनिवार रात को इलाके में तेज हवाएं चलीं, जिससे फसल जमीन पर गिरने का खतरा बना रहा। जब तक मौसम साफ नहीं होगा, तब तक कटाई का काम प्रभावित रहेगा। किसानों को फसल की कटाई के लिए एक-दो दिन का इंतजार करना पड़ेगा।
कटाई की रफ्तार धीमी
जिला संगरूर व मालेरकोटला में दो लाख 75 हजार मीट्रिक टन से अधिक रकबे में गेहूं की बिजाई किसानों द्वारा की गई है। मौसम ठंडा रहने के कारण फसल की कटाई में देरी हुई है, लेकिन बैसाखी पर जब फसल की कटाई जोर पकड़ने की उम्मीद थी, वहीं मौसम खराब हो गया।
अब फिर किसानों को कटाई के लिए मौसम साफ होने का इंतजार है। प्रशासन ने भी मौसम खराब होने के कारण किसानों को अपनी फसल की कटाई रात दस बजे से सुबह सात बजे तक न करने की हिदायत दी है, ताकि फसल में नमी की मात्रा न बढ़ सके।
किस एजेंसी ने कितनी गेहूं खरीदी
खरीद एजेंसी व निजी व्यापारी-2424
पनग्रेन : 306
मार्कफेड : 358
पनसप : 200
वेयरहाउस : 130
व्यापारी : 1430
(खरीद एमटी में)
मौसम साफ होने का इंतजार
किसान लखविंदर सिंह, गुरदियाल सिंह, गुरदीप सिंह ने कहा कि दिनों दिन फसल की कटाई प्रभावित हो रहा है। मौसम साफ होने पर ही फसल की कटाई हो गई। संगरूर में अधिक बरसात नहीं हुई, लेकिन थोड़ी वर्षा से भी फसल भीग गई। अगर अगले दिन में बेमौसमी बरसात होती है तो इससे फसल को नुकसान होगा व कटाई नहीं हो पाएगी। तेज हवा से गिरी फसल की हाथों से कटाई करवानी पड़ेगी।
मजदूर खाली बैठने को मजबूर
अनाज मंडी में राज कुमार राजू, देवानंद, रमेश कुमार, चंद प्रकाश ने कहा कि बेशक एक अप्रैल से सरकारी तौर पर फसल की खरीद आरंभ हो गई है, लेकिन मंडियों में फसल अभी तक नहीं आई। 15 दिन से वह सब खाली बैठे हैं, जिससे उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है। उनके लिए एक-एक दिन कीमती है व ऐसे में गेहूं की सीजन लंबा चलेगा। लगातार काम न मिलने से वह बेहद मायूस हैं।
मंडी में सूखी फसल ही लेकर आएं किसान-जिला मंडी अफसर
जिला मंडी अफसर जसपाल सिंह ने बताया कि मंडियों में गेहूं की आमद होने लगी है व अगले दिनों में कटाई तेज होने पर आमद की रफ्तार बढ़ेगी। मौसम खराब है व हल्की बुंदाबांदी हो गई है तो नमी बढ़ने की संभावना है। किसान सूखी फसल ही मंडी में लेकर आएं, ताकि समय पर फसल की खरीद की जा सके।
+ There are no comments
Add yours