ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी: नैनीताल जिले के ज्योलीकोट क्षेत्र में ग्रामीण पर अड़गाल यानी काली ततैया (Asian Giant Hornet) के झुंड ने हमला कर दिया. जिससे ग्रामीण बुरी तरह से जख्मी हो गया. ऐसे में परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. बताया जा रहा है कि ग्रामीण खेत में चारा लेने गया था. तभी उन पर अड़गाल ने हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, घटना नैनीताल जिले के ज्योलीकोट के चोपड़ा गांव की है. बताया जा रहा है कि ग्रामीण भीम सिंह रावत (उम्र 55 वर्ष) रविवार दोपहर बाद अपने खेत पर गाय के लिए चारा लेने गया. तभी अचानक से अड़गाल के झुंड ने उनपर हमला कर दिया. अड़गालों ने भीम सिंह पर बुरी तरह से डंक मार दिया. जिससे उनकी तबीयत खराब हो गई.
इसके बाद परिजन आनन-फानन में उनको लेकर उपचार के लिए हल्द्वानी बेस अस्पताल पहुंचे. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में भीम सिंह का इलाज चल रहा था. जहां देर रात उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
काठगोदाम में मधुमक्खियों ने बरपाया था कहर
गौर हो कि इसी महीने मधुमक्खियों के झुंड में भी काठगोदाम क्षेत्र में राहगीरों के ऊपर हमला बोल दिया था. जिसमें कई लोग घायल हुए थे. जिनका कई दिनों तक अस्पताल में इलाज चला. एक बार फिर से अड़गाल यानी हार्नेट के हमले में ग्रामीण की जान गई है.
+ There are no comments
Add yours