
ख़बर रफ़्तार, एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड और टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह 74 साल की उम्र में निधन हो गया है। भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक पंडित ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि अभिनेता इस दुनिया में नहीं रहे।

‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम अभिनेता सतीश शाह का निधन हो गया है। भारतीय फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक पंडित ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि अभिनेता इस दुनिया में नहीं रहे। शनिवार दोपहर किडनी फेलियर के चलते उन्हें हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। सतीश शाह बीते कुछ समय से मीडिया से दूरी बनाए हुए थे। वो काफी समय से ना तो किसी पब्लिक इवेंट में नजर आए थे और ना ही किसी फिल्म में। साल 2014 में उनकी आखिरी फिल्म ‘हमशक्ल’ रिलीज हुई थी।
सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को मुंबई में हुआ था। बचपन से ही अभिनय की ओर उनका रुझान था। उन्होंने फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे से अभिनय की शिक्षा ली। यहीं से उनके करियर की नींव पड़ी।
सतीश शाह ने 1970 के दशक के अंत में फिल्मों में कदम रखा था। उन्होंने 200 से अधिक फिल्मों में काम किया, जिनमें कई सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। उनकी बड़ी फिल्मों में ‘जाने भी दो यारो’ (1983), ‘मासूम’ (1983), ‘कभी हां कभी ना’ (1994), ‘हम आपके हैं कौन’ (1994), ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ (1995), ‘कल हो ना हो’ (2003), ‘ओम शांति ओम’ (2007), ‘मैं हूं ना’ (2004), ‘रा.वन’ (2011), ‘चलते-चलते’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

+ There are no comments
Add yours