अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर हल्द्वानी से जागेश्वर दर्शन को आए श्रद्धालुओं का वाहन खाई में गिरा ,चार घायल

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब हल्द्वानी से जागेश्वर दर्शन को आए श्रद्धालुओं का वाहन पेटशाल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। इस हादसे में चार लोग घायल हो गए। जिन्हें स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल अस्पताल पेटशाल में भर्ती किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से जागेश्वर दर्शन को गए एक परिवार की कार संख्या यूके 04 ए एल 2328 सुबह अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे के पेटशाल के पास एक पत्थर से बचने के प्रयास में सड़क के नीचे खेत में जा गिरी। कार में सवार हल्द्वानी नवाबी रोड निवासी कुल चार लोग सवार थे।

दुर्घटना में वृद्ध दंपत्ति राजेंद्र सिंह अधिकारी पुत्र बचे सिंह अधिकारी और उनकी पत्नी विमला अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि उनका बेटा पारस अधिकारी और उसकी पत्नी अंबिका अधिकारी सुरक्षित हैं। सभी घायलों को स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल अस्पताल पेटशाल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें – ओएनजीसी चौक के पास कंटेनर और इनोवा कार के बीच हुई जबरदस्त टक्कर छह युवक-युवतियों की दर्दनाक मौत

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours