
खबर रफ़्तार, कासगंज: हाथरस के गांव नगला मियां से कलश विसर्जन करने आ रहे श्रद्धालुओं से भरा लोडर वाहन बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में घायल श्रद्धालुओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुल 17 लोग घायल हुए हैं, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। वहीं छह गंभीर रूप से घायल हुए श्रद्धालुओं को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को रेफर किया गया है।
दरअसल हाथरस जिले के थाना क्षेत्रहसायन के गांव नगला मियां से श्रद्धालु कासगंज के कछला गंगा घाट पर कलश विसर्जन करने के लिए लोडर वाहन में सवार होकर कछला गंगा जी घाट पर जा रहे थे। वाहन में कुल 18 श्रद्धालु सवार थे। जैसे ही वाहन सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला डुकरिया के निकट पहुंचा, तभी बेकाबू होकर पलट गया। वाहन में सभी श्रद्धालु दब गए। स्थानीय लोगों की मदद से वाहनों को खड़ा कर घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां (45) मंजू पत्नी इंदल सिंह को चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर घायल (15) ऋषभ, (35) जयसिंह, (16) इंद्रजीत, (17) पायल, (15)सोनू, (50) संजीवनी को इजाल के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया।
वहीं (14) आयुष, (16) विजय, (15)चिंटू , (27) रवि, (19) माधव, (30) पुष्पा, (35) विवेक, (60) शांति देवी, (30) शिवरानी, (50) बनी सिंह, (40)ममता देवी का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। इंस्पेक्टर गोविंदवल्लभ शर्मा ने बताया मृतक मंजू के शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में परिजनों की तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। श्रद्धालु हाथरस के गांव नगला मियां से भागवत कथा के कलश विसर्जन करने के लिए कछला जा रहे थे।
सीओ ने जाना घायल श्रद्धालुओं का हाल
हादसे में घायल श्रद्धालुओं की खबर मिलते ही सीओ आंचल सिंह चौहान जिला अस्पताल पहुंच गईं। जहां घायलों से हादसे के बारे में जानकारी की। बाद में सभी घायलों को हाल चाल जाना। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए भिजवाया। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। हादसा किस वजह से हुआ । इस बारे में जानकारी की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours